उत्तर प्रदेश चुनाव में BJP को हराएं, डीजल की कीमतों में और कमी आएगी: बघेल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को दावा किया कि बीजेपी सरकार ने कुछ राज्यों में उपचुनाव हारने के बाद डीजल की कीमत में कटौती की थी.

बघेल ने किसानों से संबोधित करते हुए कहा, ”उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराएं, डीजल की कीमत में और कमी आएगी.”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बस्ती जिले की भानपुर तहसील के रुधौली विधानसभा क्षेत्र में बैरवा मंदिर के पास कांग्रेस की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ”बीजेपी के चुनाव हारने के बाद डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराएं, डीजल की कीमत में और कमी आएगी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, भूपेश बघेल ने वाराणसी में संवाददाताओं से कहा कि देश में गुजरात मॉडल पूरी तरह नाकाम है इसलिए छत्तीसगढ़ मॉडल की बात हर तरफ हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार से किसान, युवा, व्यापारी, छात्र, महिलाएं सभी त्रस्त हैं और बीजेपी सरकार के पास प्रदेश के विकास के लिए कोई सोच नहीं है.

बघेल ने बस्ती में किसानों से कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में जब 60 रुपये में डीजल और 400 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा था तो बीजेपी और स्मृति ईरानी सदन से सड़क तक विरोध कर रहे थे जबकि आज तो डीजल-पेट्रोल शतक पार कर गया है.

उन्होंने कहा, ”छत्तीसगढ़ में जैसे ही मैं सरकार में आया, हजारों किसानों का सैकड़ों करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया. 2500 रूपये प्रति क्विंटल में धान/गेहूं किसानों से खरीदा गया. यह कांग्रेस है जो कहती है वही करती है.”

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गाय को गुड़ खिलाकर फोटो छपवा रहे हैं जबकि योगीराज में मवेशी सड़कों और खेतों में रहते हैं, किसानों के लिए अपने खेत बचाना मुश्किल हो रहा है.

बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गुजरात मॉडल में बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी है और साथ ही महंगाई बढ़ी है, लोगों की आय कम हुई है.

‘अखिलेश यादव ज्योतिषी हो सकते हैं’, आखिर प्रियंका गांधी ने क्यों कसा ये तंज

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT