SP नेता के बिगड़े बोल, पार्टी को बताया नेता पैदा करने वाली फैक्ट्री
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के कुछ कार्यकर्ताओं को लाल रंग की टोपी और ड्रेस में न देखकर समाजवादी पार्टी (एसपी)…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के कुछ कार्यकर्ताओं को लाल रंग की टोपी और ड्रेस में न देखकर समाजवादी पार्टी (एसपी) एमएलसी राजेश यादव भड़क गए. पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने अपनी ही समाजवादी पार्टी को नेता पैदा करने वाली फैक्ट्री बता डाला. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओ को संगठन से हटाने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 100 फौज की जरूरत नहीं है, हमें सिर्फ पांच पांडवों की जरूरत है.
दरअसल, शनिवार, 2 अक्टूबर को देवा शरीफ से महादेवा मंदिर तक समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड इकाई द्वारा पैदल यात्रा का आयोजन किया गया था. जिसमें युथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष समीर राजा और जिला अध्यक्ष शाफे जुबैरी, चौधरी अदनान और दानिश सिद्दीकी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इस मौके पर एलएलसी राजेश यादव को हरी झंडी दिखाने के लिए बुलाया गया था. एमएलसी राजेश यादव ने आते ही कुछ कार्यकर्ताओं को लाल ड्रेस और बिना टोपी में न देखकर बिफर पड़े और माइक लेकर अनुशासन में रहने की नसीहत देने लगे. नसीहत देते- देते अपनी ही पार्टी को नेता पैदा करने वाली फैक्ट्री बता दिया.
उन्होंने कहा कि जो लोग आज की पदयात्रा में समाजवादी पार्टी की ड्रेस में नहीं है, उनको अध्यक्ष जी संगठन से हटा दीजिए, क्योंकि आप लोग अभी स्टूडेंट हैं और समाजवादी पार्टी नेता पैदा करने की फैक्ट्री है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या बोले थे एसपी एमएलसी
एमएलसी राजेश यादव ने अपने भाषण में कहा, “एक तरफ पार्टी का झंडा है और दूसरी तरफ देश का झंडा है. इन दोनों झंडों के बीच में हम लोग कदमताल करते हुए देवा शरीफ से महादेवा पहुंचेंगे. इस दौरान सभी कार्यकर्ता अनुशासन में रहेंगे और जो लोग ड्रेस नहीं पहने हैं और जो लोग ड्रेस पहन के आए हैं उनको यह लगे कि हम लोग पार्टी में अलग हैं, वह लाइन बनाकर अलग खड़े हो जाए, क्योंकि पार्टी का कोड है ड्रेस और ड्रेस का महत्व है. और यदि आप पार्टी का ड्रेस नहीं पहनेंगे तो कौन पहनेगा? आप अभी राजनीति की ट्रेनिंग ले रहे हैं.”
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी नेता पैदा करने की फैक्ट्री है और आप अभी उसके स्टूडेंट है. और आप खुद ही लाइन में नहीं रहेंगे, अनुशासन में नहीं रहेंगे तो दिक्कत होगी. जो इस यात्रा में ड्रेस ना पहने अध्यक्ष जी उसका नाम लिख लीजिए, उसको संगठन में रहने की कोई जरूरत नहीं है. 100 फौज की जरूरत नहीं है सिर्फ पांच पांडवों की जरूरत है.
आज क्या है वायरल: SP का झंडा लेकर लिफ्ट लेने के बाद क्यों ट्रोल हो गए सपा नेता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT