एक्सक्लूसिव: ओम प्रकाश राजभर को अखिलेश यादव से कोई शिकवा नहीं! गठबंधन के भविष्य पर ये कहा
विधान परिषद चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन की चार प्रत्याशियों वाली लिस्ट में जब राजभर की पार्टी को जगह नहीं मिली, तो यूपी में…
ADVERTISEMENT

विधान परिषद चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन की चार प्रत्याशियों वाली लिस्ट में जब राजभर की पार्टी को जगह नहीं मिली, तो यूपी में तमाम चर्चाएं शुरू हो गईं. इस बीच उनकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने ट्वीट कर अखिलेश यादव के इस फैसले को निराशाजनक कार दिया. इसी बीच महान दल के केशव देव मौर्य ने ऐलान कर दिया कि वह अब अखिलेश के साथ नहीं हैं. तब यह चर्चा भी जोर पकड़ने लगी कि क्या राजनीति के इस मोड़ पर ओम प्रकाश राजभर और उनकी पार्टी भी अखिलेश का साथ तो नहीं छोड़ना चाह रही. आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनावों को लेकर भिड़े ओम प्रकाश राजभर कहीं अखिलेश यादव से नाराज तो नहीं? ऐसे ही सवालों का जवाब तलाशने के लिए यूपी तक ने विधायक और सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर से खास बातचीत की.









