अनुप्रिया पटेल और BJP के बीच सब कुछ सही नहीं? CM योगी की बैठक में नहीं पहुंचीं अपना दल प्रमुख
सियासी गलियारों में सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब सीएम योगी ने समीक्षा बैठक बुलाई तब अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल क्यों नहीं पहुंचे, क्या दोनों नेताओं ने भाजपा से दूरी बना ली है?
ADVERTISEMENT

अनुप्रिया पटेल.
Anurpiya Patel News: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में मिली हार के बाद भाजपा के अंदर अलग-अलग समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. एक तरफ संगठन तो दूसरी तरफ सरकार समीक्षा बैठक कर रही है. दो दिनों तक भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने सीएम योगी आदित्यनाथ, मंत्रियों और पार्टी नेताओं संग मीटिंग कर ये जाना कि आखिर यूपी में पार्टी को शिकस्त का सामना क्यों करना पड़ा. वहीं बीएल संतोष के बाद सीएम योगी ने अपने स्तर पर समीक्षा का दौर शुरू किया है. अब तक तीन मंडलों की समीक्षा सीएम योगी कर कर चुके हैं. मगर सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब सीएम योगी ने समीक्षा बैठक बुलाई तब अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल क्यों नहीं पहुंचे, क्या दोनों नेताओं ने भाजपा से दूरी बना ली है?









