अखिलेश यादव ने 2024 भाजपा को हराने के लिए दिया PDA फॉर्मूला, जानें क्या है इसमें खास
Uttar Pradesh News: साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. वहीं अगले साल की शुरुआत में देश में लोकसभा चुनाव होने…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. वहीं अगले साल की शुरुआत में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा सांसद चुन कर भेजने वाले सूबे उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हाई होना स्वभाविक है. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर कहा कि, ‘अस्सी हराओ और भारतीय जनता पार्टी को हटाओ. इस बार PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) NDA को हरा देंगे.’
2024 के लिए अखिलेश ने दिया ये नारा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत करते हुए 2024 चुनाव और यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर भी निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘2024 चुनाव के लिए मैंने इस बार ये नारा दिया है, अस्सी हराओ और भारतीय जनता पार्टी को हटाओ. बड़े दिल अबकी बार बड़े दिल से बीजेपी को हराने के लिए हमारा साथ दें.’ उन्होंने कहा कि, 2017 में मैंने कांग्रेस के साथ और 2019 में बसपा का साथ दिया और बड़े दिल के साथ इस बार विपक्षी पार्टी के लोग साथ देंगे तो हम भाजपा को 80 के 80 सीट हरा देंगे.
सामने आया नया फॉर्मूला
वहीं 2019 लोकसभा चुनाव के बाद मायावती के साथ गठबंधन टूटने पर अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘हमने बसपा का पूरा साथ दिया पर अगर साथ ना दिया होता तो वह 10 सांसद नहीं जीत पाती.’ अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘इस बार PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) NDA को हरा देंगे. अगर आप सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो सबको साथ लेकर चलना होता है पर ये सरकार दिखावे के अलावा कुछ नहीं करती.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके साथ ही अखिलेश ने जाति गणना के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये होना जरूरी है और इसी के हिसाब से लोगों को उनका हक मिलेगा.अखिलेश यादव ने साथ ही आरक्षण के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हुए कहा कि अब देश के निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू किया जाए.
ADVERTISEMENT