सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार को बधाई देकर बोले अखिलेश- नया नेतृत्व नए कर्नाटक का निर्माण करेगा
Akhilesh Yadav news: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता सिद्धरमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री बनने…
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav news: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता सिद्धरमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. साथ ही, उम्मीद जताई है कि नया नेतृत्व नये कर्नाटक का निर्माण करेगा.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में श्री सिद्धरमैया जी एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में श्री डीके शिवकुमार जी को शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.” इसी ट़वीट में उन्होंने कहा है, ”आशा है नया नेतृत्व नये कर्नाटक का निर्माण करेगा.”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में श्री @siddaramaiah जी एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में श्री @DKShivakumar जी को शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आशा है नया नेतृत्व नये कर्नाटक का निर्माण करेगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 20, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के एक सप्ताह बाद शनिवार को सिद्धरमैया के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया. सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तो उनके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी शपथ ग्रहण की, जो उप मुख्यमंत्री बने हैं.
कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट पर जीत हासिल की थी. चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किए गए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT