पति अखिलेश यादव को CBI का समन मिलने के बाद डिंपल ने संभाला मोर्चा, मैनपुरी में कही ये बात
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का नाम भी विपक्ष के उन नेताओं में शुमार हो गया है जो केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की रडार पर हैं. जानें इस मुद्दे पर उनकी पत्नी डिंपल यादव ने क्या कहा?
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का नाम भी विपक्ष के उन नेताओं में शुमार हो गया है जो केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की रडार पर हैं. पिछले दिनों सीबीआई ने अखिलेश यादव को खनन पट्टी जारी करने में ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के कथित उल्लंघन मामले में गुरुवार को तलब किया. सीबीआई से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से जानकारी आई कि इस मामले में अखिलेश यादव आरोपी नहीं, गवाह हैं. हालांकि सपा चीफ इस समन के बाद पेश नहीं होने जा रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने इसे लेकर मोर्चा जरूर खोल दिया है.









