Mood of the Nation Poll पर सपा सांसद बर्क बोले- ‘हार छिपाने के लिए भाजपा ड्रामा रच रही है’

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lok Sabha Elections 2024 Survey: इंडिया टुडे (India Today) और C-Voter के मूड ऑफ द नेशन सर्वे (Mood of the Nation Poll) के जनवरी 2023 के आंकड़ों पर संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद बर्क ने इस सर्वे को गलत बताया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘हार को छिपाने के लिए भाजपा की ओर से सर्वे का ड्रामा रचा गया है.’

सपा सांसद ने कहा,

“उन्हें (भाजपा) इतनी सीटें मिलने का कोई सवाल पैदा ही नहीं होता है. क्योंकि भाजपा के आज जो हालात हैं, उसके हिसाब से अगर 50 सीट भी भाजपा को मिल जाए तो ये बहुत बड़ी बात है. इसलिए विपक्ष के नजरिए से ये सर्वे बिलकुल गलत है. इस वक्त सारा विपक्ष मुत्ताहीद है और आगे भी मुत्ताहीद होगा. महंगाई और रोटी न मिलने से पूरे देश के लोग भाजपा से परेशान हैं. पूरे देश में मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है.”

शफीकुर्रहमान बर्क

वहीं, सपा सांसद ने कहा, “भाजपा वाले अगर लोगों को भ्रम में डालकर अगर ये बात नहीं कहेंगे तो उनको वोट कैसे मिलेंगे? क्योंकि उनको अब हार का खतरा पैदा हो रहा है. इसलिए बीजेपी उस हार को छिपाने और वोट बढ़ाने के लिए इस सर्वे का ड्रामा रच रही है.”

सर्वे में क्या सामने आया?

मूड ऑफ द नेशन के ताजा आंकड़ों में यूपी में बीजेपी और एनडीए को 49.3 फीसदी वोट के साथ 70 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस, एसपी, बीएसपी समेत विपक्ष को 10 सीटें मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

BSP चीफ की तारीफ में सपा सांसद बर्क ने चुन-चुन कर पढ़े कसीदे, बोले- देश को मायावती की जरूरत

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT