दलित प्रधानमंत्री की मांग पर अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात, अब क्या करेंगे चंद्रशेखर आजाद?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) इन दिनों अपने बयानों से काफी चर्चाओं में हैं. अखिलेश यादव, चुन-चुन कर…
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) इन दिनों अपने बयानों से काफी चर्चाओं में हैं. अखिलेश यादव, चुन-चुन कर केंद्र सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाने साध रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव भी करीब हैं. इसको लेकर भी अखिलेश यादव ने अभी से अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी बीच सपा प्रमुख ने आज तक-यूपीतक से खास बात की है.
समय-समय पर दलित प्रधानमंत्री की मांग की जाती रही है. हाल ही में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी दलित प्रधानमंत्री की मांग को उठाया है. ऐसे में एक बार फिर राजनीतिक हलकों में दलित प्रधानमंत्री की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. इसी बीच अब अखिलेश यादव ने भी दलित प्रधानमंत्री की मांग के मुद्दे को लेकर अपनी राय रखी है.
दलित प्रधानमंत्री को लेकर क्या कहा सपा प्रमुख ने
आजतक-यूपीतक से बात करते हुए अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर आजाद की दलित प्रधानमंत्री की मांग को लेकर कहा कि ऐसा सुझाव क्यों दिया है? ये बाते हम-आप तय नहीं कर सकते. ये बात नेता तय करते हैं.
यह भी पढ़ें...
अखिलेश यादव ने दलित पीएम की मांग पर कहा, ‘ अगर चंद्रशेखर आजाद ने ऐसा सुझाव दिया है तो मैं जरूर उनसे पूछूगा कि उन्होंने ऐसा सुझाव क्यों दिया है? ये बातें नेताओं पर छोड़ दीजिए. हमारी और आपकी बात नहीं है बल्कि ये नेताओं की बात है कि वह क्या फैसला लेते हैं, आपसी बातचीत में किसका नाम लेते है, किसका नाम आगे आता है, भविष्य में कौन प्रधानमंत्री बनेगा इसपर मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पीएम चेहरा अपने आप आता है. सबसे पहले भाजपा को हटाना है. समय पर चेहरे खुद सामने आते हैं और अच्छे काम होते हैं. पूर्व में भी केंद्र में जो सरकारे बनी है, पीएम चेहरा खुद सामने आया है.
अब देखना ये होगा कि दलित प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए अखिलेश यादव के इस जवाब पर चंद्रशेखर आजाद का क्या बयान सामने आता है. बता दें कि हाल में चंद्रशेखर आजाद और अखिलेश कई मौके पर मिले हैं. माना जा रहा है कि आगामी चुनावों में सपा और भीम आर्मी का गठबंधन भी हो सकता है.