विधान परिषद चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम पर भड़के केशव देव मौर्य, कही ये बात
विधान परिषद की सपा के खाते की 4 सीट के बंटवारे के बाद सहयोगी दलों की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. एक तरफ सुहेलदेव…
ADVERTISEMENT

विधान परिषद की सपा के खाते की 4 सीट के बंटवारे के बाद सहयोगी दलों की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. एक तरफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मांगो उसी से जो दे दे खुशी और कहे ना किसी से. वहीं महान दल सुप्रीमो केशव देव मौर्य ने सपा गठबंधन से खुद को अलग करने का ऐलान करते हुए कहा कि उनके साथ सौतेला व्यवहार हुआ है. यूपी तक में उन्होंने समाजवादी पार्टी के इस निर्णय पर खुलकर बात की.









