घोसी चुनाव: सुधाकर सिंह के साथियों को उठा लिया? वोट डाल निकले SP प्रत्याशी का विस्फोटक दावा

दुर्गाकिंकर सिंह

यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार सुबह सात बजे से जारी है. घोसी में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार सुबह सात बजे से जारी है. घोसी में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी (सपा) के सुधाकर सिंह के बीच में है.

मतदान करने के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जिला प्रशासन पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कुर्थीजाफरपुर में मतदान केंद्र के गेट पर भी इंस्पेक्टर कुर्सी लगाकर बैठा है. उसी जगह से जो सपा के वोटर हैं, मुस्लिम समुदाय के वोटर हैं उन्हें वापस कर दे रहा है. वोट डालने ही नहीं दिया जा रहा है. कभी सीओ खड़ा हो जाता है तो कोई इंस्पेक्टर खड़ा हो जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि शिकायत करना है लेकिन डीएम-एसपी फोन ही नहीं उठा रहे हैं. अभी दौलतपुर के प्रधान को उठा लिया गया है. 5-6 जगहों से प्रधान और बीडीसी को उठाया गया है.

सुधाकर सिंह ने कहा, “अगर निष्पक्ष चुनाव कराने की मंशा होती तो इधर-ऊधर क्यों कर रहे हैं. निष्पक्ष चुनाव तो जनता कर देगी. ये लोग नहीं कर पाएंगे. जनता ने जो निर्णय ले लिया है कि बाहरी भगाओ, घोसी बचाओ.”

सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर गेट बंद करके सीओ और कोतवाल खड़े हैं. जब मैंने वहां मतदाताओं से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें सीओ और कोतवाल मतदान करने से रोक रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

मतदान से पहले सपा ने लगाए थे ये आरोप

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर उपचुनाव को ”प्रभावित करने की कोशिश” करने का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था. राज्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों और सपा समर्थक मतदाताओं के घरों में बिजली के तार काट रही है.

साथ ही आरोप लगाया गया कि पुलिस थाना घोसी में बुलाकर सीओ, थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक, आरक्षी भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अल्पसंख्यकों सहित सपा समर्थक मतदाताओं को प्रताड़ित कर रहे है और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने अथवा मतदान में भाग न लेने की हिदायत दी जा रही है.

ज्ञापन के अनुसार, “दो सितंबर से निर्वाचन संपन्न होने तक घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 पुलिस उपनिरीक्षक व 83 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल तथा 50 महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें यादव और मुस्लिम नहीं है.” इसमें आरोप लगाया कि यह सूची भाजपा सरकार के मंत्रियों, नेताओं के इशारे पर बनाई गई है.

    follow whatsapp