राजनीति

क्या आपको भी वॉट्सऐप पर मिला राकेश टिकैत का अल्लाहु-अकबर वाला वीडियो? पूरा सच यहां जानिए

मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के बाद अब इसपर राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष की तरफ से जहां कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने आंदोलन का समर्थन देते हुए योगी सरकार को घेरा है, वहीं बीजेपी इस आंदोलन को बेअसर ठहरा रही है. इस बीच किसान आंदोलनों का चेहरा रहे और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खासकर इसे वॉट्सऐप पर खूब फॉरवर्ड किया जा रहा है. इसके साथ एक टेक्स्ट भी लिखा जा रहा है, ‘राकेश टिकैत ने मंच से लगवाए अल्लाह-हू-अकबर के नारे, अब जाटों को इस आदमी पर फक्र नही…फिक्र होनी चहिये.’ इस वीडियो क्लिप में राकेश टिकैत को अल्लाहु-अकबर बोलते हुए सुना जा सकता है.

बीजेपी नेताओं ने भी शेयर की है ये क्लिपिंग ऐसा नहीं है कि यह क्लिपिंग सिर्फ वॉट्सऐप पर वायरल हो रही है. इस क्लिपिंग को फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अजय सेहरावत ने राकेश टिकैत के भाषण की इस क्लिपिंग को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अब जाटों को फक्र नही फिक्र होनी चहिये।’

महाराष्ट्र से बीजेपी कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने वीडियो को ट्वीट कर अंग्रेजी में लिखा है कि,’किसान कानून से अल्लाहु-अकबर का क्या लेना देना है?’

इस वीडियो की पूरी सच्चाई हमसे जानिए

असल में राकेश टिकैत की अधूरी वीडियो क्लिप वायरल की जा रही है. पूरी बात में राकेश टिकैत ने अल्लाहु-अकबर के नारे के साथ हर-हर महादेव का भी जिक्र किया था. आइए आपको यह पूरा मामला सिलसिलेवार बताते हैं. अगर आप वायरल वीडियो क्लिप को ध्यान से देखें तो इसमें टॉप पर बाएं साइड में पंजाब तक का लोगो लगा हुआ दिखेगा. हमने इस वीडियो को पंजाब तक के यूट्यूब चैनल पर खोजा. यह वीडियो 5 सितंबर को किसान महापंचायत में राकेश टिकैत के संबोधन का एक हिस्सा है. हमें पंजाब तक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर राकेश टिकैत का पूरा वीडियो मिल गया. इसे आप यहां नीचे देख सकते हैं.

आप इस वीडियो को 11 मिनट 14 सेकंड से लेकर 11 मिनट 47 सेकंड तक देखिए. इस हिस्से में राकेश टिकैत वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं, ‘इस तरह की सरकारें अगर देश में होंगी, तो ये दंगे करवाने का काम करेंगी. पहले भी नारे लगते थे, जब टिकैत साहब (महेंद्र टिकैत) थे, अल्लाहु अकबर (पीछे से भीड़ भी नारा लगाती है), अल्लाहु अकबर (पीछे से भीड़ भी नारा लगाती है), ये नारे लगते थे, अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे इस धरती पर लगते थे. ये नारे हमेशा लगते रहेंगे, दंगा यहां पर नहीं होगा. ये तोड़ने का काम करेंगे हम जोड़ने का काम करेंगे.’

अब आपको यह मामला पूरी तरह समझ में आ गया होगा. असल में राकेश टिकैत अपने संबोधन में धार्मिक सदभाव की उस परंपरा का जिक्र कर रहे थे, जो सीनियर टिकैत यानी महेंद्र टिकैत के समय से चली आ रही है. राकेश टिकैत बता रहे हैं कि तब भी उनकी रैलियों में अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे साथ लगते थे, आज भी ये नारे साथ लगेंगे और कल भी ये नारे साथ लगेंगे. राकेश टिकैत के इसी संबोधन का एक अधूरा अंश काटकर अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + four =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं