राजनीति

क्षेत्र भ्रमण के दौरान विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से उनका सुझाव लें मंत्री: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को अपने मंत्रियों को नसीहत दी कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान वे विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर उनके सुझाव भी लें. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यह नसीहत मंगलवार को लोकभवन में मंत्रिमंडलीय समूह की बैठक के दौरान दी.

एक सरकारी बयान के अनुसार सीएम ने मंत्रियों से कहा,

“हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहते हैं. मंडलीय भ्रमण के दौरान हमें विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद कर सुझाव लेना चाहिए.”

योगी आदित्यनाथ

कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के बीच समन्वय पर जोर देते हुए योगी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अपने राज्य मंत्री गणों के साथ समन्वय बनाए रखें और विभागीय बैठकों में राज्य मंत्रियों को सम्मिलित रखें. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, अनियमितता की एक भी घटना स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा, “निर्णय योग्‍यता के आधार पर लें और जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें.”

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद ‘सरकार आपके द्वार’ नारे के साथ मंडलीय दौरे के लिए मंत्रियों के 18 समूहों का गठन किया था और अब तक मंत्रियों के दौरे के दो चरण पूरे हो चुके हैं.

मंत्रियों के दौरे के समय जन चौपाल में जनता के सकारात्मक भाव की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मंत्री समूहों की रिपोर्ट संबंधित जिलों के नोडल अधिकारियों को दी जाए, जाति जन अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को गति दी जा सके. उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने जिन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत बताई है, उस पर अमल किया जाए.

उन्होंने थाना दिवस, तहसील दिवस, विकासखंड दिवस को अपने उद्देश्यों में सफल बनाने में मंत्रियों से भी अपनी सक्रिय भूमिका के निर्वहन की अपेक्षा की.

बैठक में सभी 18 मंत्री समूहों के अध्यक्षों ने अपने प्रभार वाले मंडलों की स्थिति के बारे में जनपदवार जानकारी दी.

Lulu Mall विवाद: CM योगी बोले- मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया, बेमतलब की बयानबाजी हो रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + six =

बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट महिला पहलवानों को लेकर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बाराबंकी में कह दी बड़ी बात निरहुआ-आम्रपाली की हो गई ‘शादी’? दोनों के गले में दिखी माला