लखनऊ के इस पुल से मायावती को लग रहा सुरक्षा का खतरा, ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए इसकी कहानी
जिस पुल का जिक्र कर मायावती ने सपा पर निशाना साधा है, वो पुल मॉल एवेन्यू इलाके में है. आइए उस पुल के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ADVERTISEMENT

भीषण ठंड में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए यूपी की सियासत में एक बार फिर गर्माहट आ गई है. बीएसपी चीफ मायावती ने एक बार फिर सपा पर जमकर हमला बोला है. मायावती ने सपा को दलित विरोधी बताया है. साथ ही उन्होंने इस बार गेस्ट हाउस कांड का जिक्र छेड़ते हुए सपा से खुद पर खतरे का आरोप भी लगाया है. मायावती ने अपने पार्टी ऑफिस के बगल के पुल को खुद की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है और साथ ही उन्होंने यूपी सरकार से खुद की सुरक्षा की मांग भी कर डाली है.









