यूपी में ‘कपल मैराथन’ कराएगी बीजेपी, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग और किसे लुभाने की कोशिश
उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 के लिए सियासी सरगर्मी शुरू हो गई हैं. इसके लिए बीजेपी के मोर्चों को अहम जिम्मेदारी मिलने वाली है. पार्टी…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 के लिए सियासी सरगर्मी शुरू हो गई हैं. इसके लिए बीजेपी के मोर्चों को अहम जिम्मेदारी मिलने वाली है. पार्टी ने ‘कपल मैराथन’ और ‘कमल क्लब’ जैसे अभिनव प्रयोग करने की भी रणनीति बनाई है. जानकारी के अनुसार, शहरों में कपल मैराथन आयोजित करके महिलाओं के साथ उनके पति को भी आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही, किटी पार्टी जैसे महिलाओं की सहभागिता वाले कार्यक्रम ‘कमल क्लब’ के साथ पार्टी महिलाओं को जोड़ेगी. हालांकि, कमल क्लब की जगह इसका नाम कुछ और भी हो सकता है. ब्लॉक स्तर पर पार्टी महिलाओं का सम्मान समारोह भी आयोजित करेगी.









