मैनपुरी और रामपुर में सपा को मात देने के लिए BJP का खास प्लान, CM योगी ने खुद संभाली कमान

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर सबकी नज़र है. वजह ये कि मुलायम के निधन के बाद उनकी विरासत पर सियासत तय होनी है तो आज़म खान की ताक़त को भी रामपुर की सीट पर होने वाले चुनाव के नतीजे से आंका जाएगा. वहीं कवाल दंगे में नाम आने पर विधायकी गंवाने वाले विक्रम सैनी की सीट बरकरार रखना की भी बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. बीजेपी ने उपचुनाव के लिए जो रणनीति बनायी है उसके तहत यूपी सरकार के मंत्री और संगठन के पदाधिकारी इन क्षेत्रों में ज़मीन पर उतर कर प्रचार करते नज़र आएंगे. इसकी शुरुआत हो गयी है. पर अचानक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को अपने पक्ष में कर भाजपा की चुनावी चुनौती को बढ़ा दी है.

उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि ‘पार्टी को इन चुनावों के लिए अपने संगठन पर भरोसा है.’ पार्टी संगठन की इकाई नीचे स्तर तक बनी है और ऐसे में इसका लाभ पार्टी लेना चाहेगी. पर पार्टी के सूत्र बताते हैं कि मैनपुरी और रामपुर में पार्टी बहुत संभल कर चलना चाहती है.

अखिलेश ने बीजेपी रणनीतिकारों की बढ़ाई चुनौती

मैनपुरी में मुलायम के निधन के बाद जिस तरह से सहानुभूति और भावनात्मक स्तर पर जनता के झुकाव को देखते हुए पार्टी ने रणनीति तय की.पर अखिलेश यादव फ़िलहाल चाचा शिवपाल को अपने साथ लेकर बीजेपी की रणनीति को बदलने के लिए मजबूर कर दिया है. इसका बीजेपी को अंदाज़ा है कि शिवपाल यादव जब डिंपल यादव के लिए वोट मांगेंगे तो उसका असर मैनपुरी की जनता पर पड़ेगा. पहले पार्टी ने शिवपाल के करीबी और मैनपुरी की सियासी ज़मीन समझने वाले रघुराज शाक्य को टिकट दिया. लेकिन मुलायम सिंह यादव के नाम से क्षेत्र के लोगों के कनेक्ट को देखते हुए ही रणनीति तय की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रघुराज शाक्य ने अपने नामांकन से पहले पत्नी के साथ मुलायम के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंच कर इसका संकेत भी दिया है कि मुलायम के प्रति श्रद्धा से ही वो अपने चुनाव की शुरुआत कर रहे हैं. सम्भवना थी की रघुराज शाक्य के मैदान में होने से शिवपाल यादव भाजपा के विरोध में मुखर नहीं होंगे , पर अब शिवपाल ने खुलेआम डिंपल यादव के समर्थन का एलान कर दिया है तो भाजपा के रणनीतिकारों को अपनी रणनीति बदलनी होगी.

दरअसल इसी समय गुजरात में चुनाव होने के कारण पार्टी के कई पदाधिकारियों को वहाँ ज़िम्मेदारी पर लगाया गया है. भले ही तीन सीटों पर उपचुनाव हो पर पार्टी यहाँ अपनी पूरी ताक़त दिखाना चाहती है.इसलिए पार्टी ने एक सीट पर कई कई मंत्रियों को ज़िम्मेदारी दी है. उसी क्षेत्र से जीते योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह के साथ, असीम अरुण, राकेश सचान, संदीप सिंह प्रतिमा शुक्ला को मैनपुरी में लगाया गया है.

वहीं सुरेश खन्ना, धर्मपाल सिंह, जितिन प्रसाद और बलदेव औलख को रामपुर की जिम्मेदारी दी गयी है. कपिल देव अग्रवाल, नरेंद्र कश्यप, गुलाब देवी को खतौली में रहकर सीट जितवाने के लिए कहा गया है. ये मंत्री चुनाव तक लगातार अपने निर्धारित सीट का दौरा कर और वहां रह कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. इन सीटों पर सम्बंधित क्षेत्र के सांसद, और केंद्रीय मंत्रियों को भी लगाया जाएगा. यानि ज़िले के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय पदाधिकारी, उसके बाद योगी सरकार के मंत्री और उसके बाद केंद्रीय मंत्री -सांसद प्रचार में में शामिल होंगे.

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री सम्भालेंगे प्रचार की कमान

सूत्रों के अनुसार खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही तीनों सीटों पर प्रचार की कमान सम्भालने वाले हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार अगले दो तीन दिन में उनकी सभाएँ भी तय हो जाएंगी. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि ‘इन सीटों पर जीत के लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा. खुद मुख्यमंत्री भी तीनों सीटों पर प्रचार करने जाएंगे.’ राजनीतिक विशेलेशक कहते हैं कि चुनाव चाहे एक सीट का हो या कई सीटों का, बीजेपी की स्ट्रैटेजी ये रही है कि पार्टी एग्रेसिव कैम्पेन करके माहौल बनाती है. यूपी के मुख्यमंत्री की सभाओं की भारी माँग हर जगह रहती है. इससे वहाँ के कार्यकर्ता उत्साहित होते हैं।ऐसे में खुद मुख्यमंत्री इन सीटों पर भी प्रचार करेंगे.

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव पर सियासी वार

बीजेपी इस उपचुनाव की विधानसभा चुनाव के तौर कर लेंगे जा रही है. पार्टी के आगामी दिनों में जो भी प्रचार अभियान होगा उसमें नेताओं का सियासी वार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर होगा. साथ ही रामपुर में भ्रष्टाचार को लेकर आज़म खान पर निशाना साधने और बीजेपी सरकार को बेहतर बताने की कोशिश होगी. ज़ाहिर है आसिम रज़ा बीजेपी के निशाने पर कम होंगे, भ्रष्टाचार के लिए आज़म खान और उसे बढ़ावा देने के लिए अखिलेश यादव पर निशाना होगा. मैनपुरी में पूरा चुनाव मुलायम के इर्द गिर्द होगा।ऐसे में किस तरह से मुलायम की साख को अखिलेश ने कमज़ोर किया. किस तरह से उनको हटना पड़ा ये बीजेपी के लिए एक मुद्दा होगा।मुख्यमंत्री और नेताओं के भाषणों की धार ये बताएगी कि नेताजी के बाद अब कोई उस क्षेत्र के लिए काम कर सकता है तो वो बीजेपी ही है.

इधर दंगे में सज़ा पाने के बाद विधायकी गँवाने वाले विक्रम सैनी की पत्नी को खतौली में उतार कर पार्टी ने इस बात का संकेत दिया है कि पार्टी को सहानुभूति की दरकार है तो राष्ट्रवाद का मुद्दा भी पार्टी उठाना चाहेगी. सपा-रालोद के प्रत्याशी मदन भैया की दबंग छवि को लोगों के बीच ला और बीजेपी इस पर भी वार करना चाहेगी.

मैनपुरी उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव बोले- ‘चाचा जी का पूरा आशीर्वाद रहेगा, परिवार एक है’

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT