BSP को लगातार 15वें साल किसी ने भी 20 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा नहीं दिया: ADR रिपोर्ट
देश भर में राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दलों को साल 2020-21 में बीस हजार या इससे ज्यादा रकम का चंदा 593 करोड़ 75 लाख रुपये…
ADVERTISEMENT

देश भर में राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दलों को साल 2020-21 में बीस हजार या इससे ज्यादा रकम का चंदा 593 करोड़ 75 लाख रुपये मिला है. ये चंदा कुल 3753 दाताओं से मिला है. इसमें बीजेपी (BJP) की हिस्सेदारी अन्य सभी दलों को मिले चंदे से करीब चार गुना ज्यादा है. यानी यहां भी राष्ट्रीय स्तर की अधिकतर विपक्षी पार्टियों की जमानत जब्त हो गई है.









