केशव प्रसाद मौर्य ने महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि, कहा- वह खुदकुशी नहीं कर सकते

यूपी तक

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रयागराज पहुंचकर बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रयागराज पहुंचकर बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए.

मौर्य ने ट्वीट किया, “नि:शब्द हूं, इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं. ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.”

यह भी पढ़ें...

इसके अलावा मौर्य ने कहा, “महाराज जी साहसी थी…वो आत्महत्या नहीं कर सकते ऐसा मुझे भी लगता है.”

बकौल मौर्य, “अखाड़ा परिषद जो भी मांग करेगा सरकार हर मांग के हिसाब से जांच के लिए तैयार है.”

बता दें कि नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को अपने बाघंबरी गद्दी मठ में मृत मिले थे. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक ‘सुसाइड नोट’ भी मिला है.

    follow whatsapp