निशानेबाजी में 4-4 गोल्ड जीतने वाली यूपी की बिटिया ओपन एयर गन को तरस रही, अनसुनी हैं गुहार

यूपी तक

यूपी के कौशाम्बी की बेटी जागृति सिंह मौर्य नेशनल स्तर पर खेलने के लिए चार लाख की कीमत वाले ओपन एयर गन को तरस रही…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के कौशाम्बी की बेटी जागृति सिंह मौर्य नेशनल स्तर पर खेलने के लिए चार लाख की कीमत वाले ओपन एयर गन को तरस रही हैं.

जागृति के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. जागृति ने डिप्टी सीएम, सांसद से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें...

सिराथू तहसील के धुमाई गांव की रहने वाली जागृति की उम्मीदें टूटने लगी हैं, क्योंकि कहीं से उसको मदद की आस नहीं दिख रही है.

जागृति की काबिलियत का पता इसी बात से चलता है कि राज्य स्तर पर निशानेबाजी में वह चार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में वर्ष 2017, 2018 और 2019 में जागृति गोल्ड मेडल जीती थीं.

(इनपुट्स- अखिलेश कुमार)

    follow whatsapp