‘अल्लाहु अकबर’ के बाद राकेश टिकैत ने लगाई राम नाम की क्लास, कहा- हम रघुवंशी, आप कौन?

कुमार कुणाल

5 सितंबर को किसान महापंचायत में राकेश टिकैत का ‘अल्लाहु-अकबर-हर हर महादेव’ का नारा चर्चा का विषय बना हुआ है. महेंद्र टिकैत के आंदोलनों के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

5 सितंबर को किसान महापंचायत में राकेश टिकैत का ‘अल्लाहु-अकबर-हर हर महादेव’ का नारा चर्चा का विषय बना हुआ है.

महेंद्र टिकैत के आंदोलनों के जमाने से लग रहे इस नारे ने सोशल मीडिया पर सियासी वार छेड़ दिया. एडिटेड वीडियो तक शेयर किए जाने लगे.

यह भी पढ़ें...

अब राकेश टिकैत ने दावा किया है कि IT सेल वालों ने उनका नंबर पब्लिक कर दिया और उन्हें फोन पर गालियां दिलवाई जा रही हैं.

टिकैत ने कहा कि अब हम भी पक्के हो गए हैं. हमें काले झंडे दिखाओगे? हमारी तो भैंस भी काली है.

टिकैत ने लगे हाथों राम नाम की क्लास भी लगा दी. टिकैत ने कहा कि हम रामचंद्र के वंशज, वह भी रघुवंशी थे, हम भी रघुवंशी.

टिकैत बोले, ‘हमारे पूर्वजों का जन्म अयोध्या में हुआ. हमारे राम को इन्होंने जय श्री राम बना दिया. हमारे तो बैल भी राम-राम समझते हैं.’

    follow whatsapp