बीते दिनों लखनऊ में जिस पिटबुल ब्राउनी के नाम की चर्चा थी उसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल पिटबुल को उसके मालिक अमित त्रिपाठी को सौंप दिया गया है. हालांकि अमित इस डॉग को अब पाल नहीं पाएंगे. ऐसे में उन्होंने इसे अपने रिश्तेदार को सौंप दिया है. इस पिटबुल डॉग को गोद लेने के मामले में आधा दर्जन एनजीओ ने नगर निगम से संपर्क साधा था. गौरतलब है कि कैसरबाग इलाके में रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी को उनके पिटबुल डॉग ने नोंच खाया था. हालत गंभीर होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. पड़ोसियों ने बताया कि ये डॉग बंद घर के भीतर महिला को घंटों नोंचता रहा. इस हादसे के बाद नगर निगम ने इस डॉग को अपने कब्जे में लेकर एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा था. इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करिए uptak.in पर.