कौशांबी: पुलिस ने 160 अवैध हथियारों पर रोड रोलर चलवाकर कराया नष्ट

अखिलेश कुमार

मंझनपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में 160 अवैध असलहों पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कराया. कई सालों से मालखाने में जमा अवैध असलहों को…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

मंझनपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में 160 अवैध असलहों पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कराया.

कई सालों से मालखाने में जमा अवैध असलहों को नष्ट कराया गया.

यह भी पढ़ें...

ये अलग-अलग थानों से जब्त किए गए अवैध हथियार थे जो सालों से मालखाने में जंग खा रहे थे.

कोर्ट के आदेश पर इसे नष्ट कराया गया. साथ ही कई दर्जन कारतूस भी नष्ट कराए गए.

एसपी, एएसपी और एसडीएम की देखरेख में इन अवैध हथियारों को नष्ट कराया गया.

अलीगढ़: पुलिस को फ्लैगमार्च में क्यों पड़ी बुलडोजर की जरूरत? अधिकारियों ने साधी चुप्पी

    follow whatsapp