कानपुर में एक बहू के द्वारा अपनी सास की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बहू गुस्साते हुए बेरहमी से बुजुर्ग सास को पीट रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कई बार बहू के द्वारा सास के बालों को घसीट-घसीटकर मार गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच के आदेश दिए थे. यह वायरल वीडियो कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के भाउ खेड़ा इलाके का बताया जा रहा है. मामले में ताजा अपडेट ये है कि आरोपी बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.