कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच गाजियाबाद के DM राकेश कुमार सिंह ने जिले में नई कोविड गाइडलाइन्स जारी कर इसका सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि नई गाइडलाइन्स में स्वीमिंग पूल, वॉटर पार्क और जिम बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा रेस्टोरेंट्स, होटल, फूड पॉइंट्स और सिनेमाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे. वहीं, आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था लागू करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, जिले में कक्षा 10 तक के स्कूल 6 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.