यूपी के हमीरपुर जिले में एक मछुआरे ने एक सराहनीय काम किया है, जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि यमुना-बेतवा नदियों के संगम में बहते एक विशाल साइबेरियन पंछी को छोटू नामक मछुआरे ने निकालकर उसकी जान बचाई है. ऐसा कहा जा रहा है कि सफेद रंग का साइबेरियन पंछी हमीरपुर जिले में पहली बार देखने को मिला है. एक अनुमान के मुताबिक, इसका वजन करीब 10 किलो के आसपास है. हमीरपुर जिले के डीएफओ यूसी राय ने बताया कि नदी में मिले पंछी का नाम “पेलिकन” है, जो वाइल्ड लाइफ की अनुसूची-4 का लिस्टेड पंछी है. डीएफओ के अनुसार, वन विभाग की टीम को यमुना-बेतवा नदियों के संगम में भेजा जा रहा है. टीम नदी में और भी पेलिकन पंछियों का पता लगाकर उन्हें संरक्षित करेगी. यूपी तक पर ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए uptak.in पर क्लिक करें.