फिरोजाबाद: तीन घंटे की बारिश में जलमग्न हुई सड़कें, डूबे ट्रैक्टर को जेसीबी से निकला गया
फिरोजाबाद में 3 घंटे बरसात ने नगर-निगम की पोल खोल कर रख दी है. हर जगह जलभराव है. कहीं-कहीं 5 फुट तक पानी सड़कों पर…
ADVERTISEMENT


फिरोजाबाद में 3 घंटे बरसात ने नगर-निगम की पोल खोल कर रख दी है.

हर जगह जलभराव है. कहीं-कहीं 5 फुट तक पानी सड़कों पर है.

यह भी पढ़ें...
वहीं चंदवार गेट अंडरपास में एक ट्रैक्टर डूब गया, जिसे जेसीबी की मदद से निकालना पड़ा.

कई इलाको ऐसे हैं जहां 2 या 3 फुट का जल भराव है. लोग मोटरसाइकिल पर ही पानी मे निकलने को मजबूर हैं.

वहीं फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज परिसर में भी चारों तरफ पानी भरा हुआ है.












