अयोध्या में बुधवार को होने वाले दीपोत्सव के मौके पर रामायण काल से जुड़ीं रंगोलियां बनाई गई हैं. इस रंगोली में वनवास के दौरान भगवान श्री राम की ओर से शबरी के जूठे बेरों को खाने का चित्रण दर्शाया गया है. वनगमन के दौरान भगवान श्री राम ने शबरी के जूठे बेर खाकर ये संदेश दिया था कि छोटे-बड़े के प्रेम में कोई अंतर नहीं होता है. इस रंगोली में भगवान राम के साथ हनुमान जी को दर्शाया गया है.