श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद रो पड़ी उसकी बहन, यूपी तक को बताया अपना ‘सबसे बड़ा डर’

भूपेंद्र चौधरी

महिला से अभद्रता करने वाले कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के मेरठ में गिरफ्तार होने के बाद बहन रो पड़ी. श्रीकांत त्यागी की बहन ने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

महिला से अभद्रता करने वाले कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के मेरठ में गिरफ्तार होने के बाद बहन रो पड़ी.

श्रीकांत त्यागी की बहन ने यूपी तक से बातचीत में बताया कि गिरफ्तारी से एक तरफ उन्हें खुशी है कि उनके भाई सही सलामत हैं.

यह भी पढ़ें...

वहीं बहन को इस बात का दुख है कि पता नहीं इस बार की राखी वो भाई की कलाई पर बांध पाएंगी या नहीं. ये बात कहते हैं हुए श्रीकांत त्यागी की बहन की आंखें भर आईं.

उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब सोसायटी में लोग कमेंट मारते हैं. पुलिस की वजह से घर से निकलना दूभर हैं.

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस उनके साथ किसी तरह भी मिसविहेव नहीं कर रही.

गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी के फ्लैट के नीचे तहखाना होने की खबर उड़ने के बाद बहन ने ही यूपी तक को तहखाने की सच्चाई दिखाई थी.

आरोपी त्यागी की बहन ने बताया कि ये तहखाना नहीं बल्कि स्टोर रूम है और ये बिल्डर ने बनाकर दिया है.

जब श्रीकांत के घर चला बुल्डोजर

    follow whatsapp