किसान महापंचायत: भड़के जयंत चौधरी, कर ली ये प्रतिज्ञा, बोले- किसान से डरते हैं योगी

रविवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में योगी सरकार ने आरएलडी को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने की इजाजत नहीं दी, जिसपर जयंत भड़क गए.…

रविवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में योगी सरकार ने आरएलडी को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने की इजाजत नहीं दी, जिसपर जयंत भड़क गए.

बकौल जयंत, “ऐसे घटिया आदेश देने वाले अधिकारियों को मैं कहना चाहता हूं जाग जाओ. आप जनता के लिए हैं सरकार के लिए नहीं.”

जयंत ने कहा, “सरकार से डरके जो अधिकारी ऐसे फैसले ले रहे हैं उन्हें भी चिह्नित किया जा रहा है.”

उन्होंने कहा, “एक बात साबित हो गई कि योगी किसानों से डरते हैं, आप आगे बढ़ें और अपने हक और सम्मान की लड़ाई को जारी रखें.”

इस प्रकरण को लेकर जयंत ने एक प्रतिज्ञा भी कर डाली है.

जयंत ने कहा, “जो सरकार किसानों पर पुष्प वर्षा नहीं होने देती, उसके बदलने तक मैं भी फूल माला स्वीकार नहीं करूंगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − four =