भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आयोजित में होने वाली रामलीला में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा बीजेपी सांसद रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. वह पिछले साल रामलीला में परशुराम की भूमिका निभा चुके हैं. रामलीला में रवि किशन अभी तक परशुराम, भीष्म, कर्ण, द्रोणाचार्य और अंगद की भूमिका में नजर आ चुके हैं. 2018 में वह अंगद बने थे. मनोजी तिवारी, रवि किशन के अलावा इस बार फिर रामलीला में बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. अयोध्या की रामलीला में शाहाबाज खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे और राहुल भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. दावा है कि 6 से 15 अक्टूबर तक चलने वाली यह रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला होगी, जिसे डिजिटल माध्यम से 50 करोड़ दर्शकों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.