दिवाली पर अलीगढ़ का असलम अचानक बना 4 करोड़ का मालिक, खुशी की जगह हुई चिंता तो पहुंचा सीधे थाने
Aligarh News: अलीगढ़ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां का एक शख्स दिवाली के दिन अचानक करोड़पति बन गया. मगर इस…
ADVERTISEMENT
Aligarh News: अलीगढ़ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां का एक शख्स दिवाली के दिन अचानक करोड़पति बन गया. मगर इस शख्स को करोड़पति बनने खुशी नहीं हुई बल्कि उसे करोड़पति बनने की चिंता होने लगी. दरअसल यहां एक शख्स के बैंक अकाउंट में अचानक करोड़ों रुपये आने लगे. कुल मिलाकर उसके बैंक अकाउंट में 4.78 करोड़ रुपये आए.
जैसे ही शख्स ने अपने बैंक अकाउंट में इतने रुपये आते हुए देखा, वह हक्का-बक्का रह गया. क्योंकि यह रुपये उसके नहीं थे और उसने अपनी जिंदगी में कभी इतनी बड़ी रकम भी नहीं देखी थी, इसलिए वह इतने करोड़ की रकम देखकर सकते में आ गया. इसके बाद उसने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये पूरा मामला अलीगढ़ की ऊपर नगर कोतवाली इलाके के भुजपुरा से सामने आया है. यहां रहने वाले असलम के साथ दिवाली पर गजब ही हो गया. दरअसल दिवाली के मौके पर अचानक दो दिन में उसके बैक अकाउंट में करोड़ो रुपये आने लगे.
असलम ने बताया कि उसके आईडीएफसी और यूको बैंक के दो अकाउंट में अचानक 4.78 करोड़ रुपए आ गए. इतनी बड़ी रकम देखकर वह तो हक्का-बक्का रह गया. असलम के मुताबिक, दिवाली की 11 और 12 नवंबर को उसके अकाउंट में रुपए आना शुरू हुए और लगातार रुपए आते ही चले गए. आईडीएफसी बैंक अकाउंट में रुपए आए और यूको बैंक में ट्रांसफर हो गए. यही प्रक्रिया यूको बैंक से आईडीएफसी बैंक अकाउंट में होती रही. असलम के मुताबिक, जब उसने बैंक अकाउंट की डिटेल निकलवाई तब पता चला कि अलग-अलग अज्ञात अकाउंट से छोटी से बड़ी रकम तक फंडिंग उसके खातों में हो रही है.
पुलिस से की शिकायत
बता दें कि असलम ने पुलिस और बैंक प्रबंधक से मामले की शिकायत की है. असलम इतनी बड़ी रकम देखकर डर गया है. दरअसल हो सकता है कि ये रकम गलत हो. ऐसे में असलम ने इन रुपयों का इस्तेमाल नहीं किया है और उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया, “ऊपरकोट नगर कोतवाली इलाके के भुजपुरा चौकी क्षेत्र निवासी असलम ने शिकायत की है कि उसके दो अकाउंट आईडीएफसी और यूको बैंक अकाउंट में 4 करोड़ के आसपास अचानक रुपए आ गए हैं. असलम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. साइबर टीम को लगा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT