शाहजहांपुर में बीच सड़क पर दंबगों ने एक दूसरे पर तानी राइफल और पिस्टल, मंचा हड़कंप

विनय पांडेय

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में बीच सड़क पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो दबंगो के बीच फिल्मी स्टाइल में एक दूसरे पर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में बीच सड़क पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो दबंगो के बीच फिल्मी स्टाइल में एक दूसरे पर राइफल और तमंचा तान दिया. राइफल और तमंचा तानने का वीडियो सामने आया है. जिसमें आपसी रंजिश के चलते बीच सड़क पर एक दबंग राइफल तान कर गोली मारने की कोशिश कर रहा है. तभी बाइक सवार ने तमंचा निकालकर राइफल धारी पर निशाना लगा रहा है. बीच सड़क पर हथियारों के निकाले जाने से अफरा-तफरी मच गई.

वीडियो हुआ वायरल

हथियारों की इस तनातनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कर रही है. दरअसल, दबंगई का यह पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहबाज नगर का बताया जा रहा है. जहां लगे सीसीटीवी में साफ दिखाई पड़ रहा है कि पहले एक स्कॉर्पियो गाड़ी एक व्यक्ति की बाइक के आगे आकर रुक जाती है. बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर अपनी गोट से तमंचा निकालकर उसे लोड करके राइफल धारी पर तान देता है और स्कॉर्पियो सवार राइफल निकाल कर बाइक सवार पर तान देता है. लेकिन एक दूसरे पर गोली चलाने की हिम्मत कोई नहीं कर पाया और यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान सड़क पर अफरा तफरी मच गई फिलहाल फिल्मी स्टाइल में हथियार थाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस इस मामले में जांच की बात कर रही है. इस मामले में सीओ सिटी बीएस वीर कुमार का कहना है कि, ‘वीडियो प्रकाश में आया है. इसमें परीक्षण किया जा रहा है, जो कोई व्यक्ति इसमें दिखाई दे रहे हैं. उनकी पहचान करके तथ्यों के आधार पर विधिक संगत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.’

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp