वाराणसी: हड़ताल का असर, कालभैरव मंदिर में CM योगी के पूजन के दौरान गुल रही बिजली

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में इस समय बिजली कर्मचारी (UP Electricity Workers Strike) अपनी मांगों को लेकर 72 घंटों हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल का असर प्रदेश के कई जिलों में भी दिखने लगा है और कई जिलों में बिजली सप्लाई पर असर पड़ा है. वहीं इस हड़ताल का असर सीएम योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे पर भी दिखा. सीएम योगी वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया, उस दौरान बिजली काट दी गई.

सीएम योगी के दौरे पर दिखा हड़ताल का असर

बताया जा रहा है वाराणसी के काल भैरव मंदिर क्षेत्र में तड़के सुबह से ही बिजली कटी थी, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के जाने के थोड़ी देर बाद बिजली वापस आ गई. उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. वाराणसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के बिजली कर्मियों ने 72 घंटों के कार्य बहिष्कार की घोषणा की है. इसका असर उनके हड़ताल के तीसरे दिन उस समय सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे पर भी पड़ता दिखा.

सीएम के जाते ही आ गई बिजली

वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूरे इलाके में तड़के सुबह से ही बिजली गायब थी. जिसमें काल भैरव मंदिर भी शामिल था. जैसे ही लगभगसीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश किए वैसे ही काल भैरव मंदिर में बिजली कट गई. जिस वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ गर्भगृह में पूजन कर रहे थे उस समय बिजली कटी हुई थी. इसके बारे में खुद मंदिर के व्यवस्थापक और पुजारी सदनलाल दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ लगभग 9 बजे मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. उस दौरान बिजली कटी हुई थी जो रोशनी दिख भी रही थी, वह कैमरे की लाइट की वजह से दिख रही थी. हांलाकी सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर में दर्शन करके जाने के थोड़ी देर बाद ही बिजली वापस आ गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT