काशी: आखिरकार 108 साल बाद पुनर्स्थापित हुई अन्नपूर्णा मूर्ति, भव्य आयोजन में CM रहे मौजूद
108 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को विश्वनाथ मंदिर के ईशान कोण में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को CM योगी ने अपने हाथों…
ADVERTISEMENT
108 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को विश्वनाथ मंदिर के ईशान कोण में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को CM योगी ने अपने हाथों से प्राण प्रतिष्ठित किया.
इस दौरान मां अन्नपूर्णा की मूर्ति का काशी में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और विश्वनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ मां की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित की गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
विश्वनाथ मंदिर के अर्चक सदानंद पाठक ने बताया, “इस दौरान जलाधिवास, फलाधिवास, धान्याधिवास, पंचामृत से मूर्ति का स्नान, अग्नि उत्तारण और 7 नदियों के जल से अभिषेक किया गया.”
विश्वनाथ मंदिर के प्रमुख अर्चक पंडित श्रीकांत ने कहा, “मां अन्नपूर्णा काशी की अधिष्ठात्री हैं, उनका आगमन और दर्शन पाकर हम धन्य हैं.”
ADVERTISEMENT
बता दें कि मां अन्नपूर्णा की यह मूर्ति 1913 में काशी से चुराकर देश से बाहर भेज दी गई थी और इसे कनाडा के एक म्यूजियम से वापस भारत लाया गया.
कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया, “PM मोदी के प्रताप से प्रतिमा वापस आई है और लोगों ने स्वागत किया है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT