काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से वाराणसी का पर्यटन उद्योग पहले से काफी बेहतर हो गया है. जब से पीएम मोदी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है तब से मंदिर में चढ़ावे से होने वाली आमदनी दोगुनी हो चुकी है. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के मुताबिक, श्रद्धालुओं की संख्या मंदिर में बढ़ी है. 2019-2020 में काशी में वार्षिक रूप से धार्मिक पर्यटकों का आगमन 65-70 लाख के करीब था. अभी अंतिम के कुछ महीनों की रफ्तार को देखें तो सालाना एक से डेढ करोड़ पर्यटक बनारस आ जाएंगे. काशी में वीकेंड टूरिज्म भी तेजी से बढ़ रहा है. रोड और कनेक्टिविटी अच्छी हो जाने से लोग अपने वाहनों से भी काशी आ पा रहे हैं.