BHU की साइबर लाइब्रेरी अब 21 घंटे खुलेगी, 6 साल पहले हुआ था आंदोलन, 9 छात्र गए थे जेल
वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित सयाजी गायकवाड़ साइबर लाइब्रेरी 28 मार्च से 21 घंटे खुलेगी. 28 मार्च से स्टूडेंट्स सुबह 8 बजे से…
ADVERTISEMENT
वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित सयाजी गायकवाड़ साइबर लाइब्रेरी 28 मार्च से 21 घंटे खुलेगी. 28 मार्च से स्टूडेंट्स सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह पांच तक लाइब्रेरी में पढ़ाई कर सकेंगे. बीएचयू प्रशासन ने यह निर्णय 26 मार्च को लिया है. इस फैसले से छात्र काफी खुश हैं.
छात्र हित में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा एक अहम निर्णय लिया गया है। इसके तहत #BHU स्थित सयाजीराव गायकवाड केन्द्रीय ग्रंथालय का साइबर लाइब्रेरी स्टडी सेंटर 28.03.2022 से हर कार्य दिवस में विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु प्रातः 08.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक खोला जायेगा। pic.twitter.com/WkQ45bNOuw
— BHU Official (@bhupro) March 26, 2022
गौरतलब है कि 6 साल पहले यानी साल 2016 में छात्रों ने 24 घंटे लाइब्रेरी खोलने की मांग करते हुए आंदोलन किया था. जिसके बाद बीएचयू के तत्कालीन वाइस चांसलर जीसी त्रिपाठी ने आंदोलन में शामिल रहे 9 छात्रों को निलंबित कर दिया था. बाद में इन छात्रों को जेल हो गई थी. वहींं साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने बीएचयू के इन छात्रों के निलंबन को निरस्त कर दिया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस आंदोलन के दौरान निष्कासित रहे पूर्व छात्र विकास सिंह ने बताया, “बीएचयू में साइबर लाइब्रेरी की शुरुआत साल 2012 में तत्कालीन वाइस चांसलर डॉ. लालजी सिंह के कार्यकाल में हुई थी. इस लाइब्रेरी को शुरू करने का उद्देश्य कैंपस के हॉस्टल और बाहर रहने वाले छात्रों को पढ़ाई के लिए वातानुकूलित और इंटरनेट युक्त माहौल प्रदान करना था.”
उन्होंने बताया कि लालजी सिंह के कार्यकाल में यह लाइब्रेरी सुबह 8 बजे खुलती थी और फिर अगले दिन सुबह 5 बजे (3 घंटे साफ सफाई के लिए) बंद की जाती थी.
अब विश्वविद्यालय के नए वीसी प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने छात्रों की मांगों को मान लिया है. जैन ने पुनः सुबह 8 बजे से अगले दिन की सुबह 5 बजे तक साइबर लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है. बीएचयू प्रशासन ने इसे छात्र हित में अहम फैसला बताया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT