मामा करता था मजदूरी, भांजा अफजाल मामी खुशनुमा के करीब आया और दोनों हो गए फरार, मामला सन्न कर देगा
Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से अफजाल नामक युवक अपनी मामी खुशनुमा को लेकर फरार हो गया है. जानें इस खबर में मामा ने क्या बताया?
ADVERTISEMENT

Budaun News
Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. बता दें कि यहां अफजाल नाम युवक अपनी मामी खुशनुमा को लेकर फरार हो गया है. मामले के सामने आने के बाद अफजाल के मामा गुलबहार के पैरों से जमीन खिसक गई है. जानकारी मिली है कि मामा गुलबहार दिल्ली में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. इस मामले में अब गुलबहार ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. खबर में आगे जानिए क्या है मामला?









