दो दिन में वाराणसी घूमना चाहते हैं आप? तो पेश है यहां पूरा ट्रेवल प्लान
Varanasi News: ‘तीन लोक से न्यारी काशी’ बाबा भोलेनाथ की धरती वाराणसी संसार के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक है. इसे ‘बनारस’ और ‘काशी’…
ADVERTISEMENT

Varanasi News: ‘तीन लोक से न्यारी काशी’ बाबा भोलेनाथ की धरती वाराणसी संसार के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक है. इसे ‘बनारस’ और ‘काशी’ भी कहा जाता है. वाराणसी की संस्कृति का गंगा नदी, श्री कशी विश्वनाथ मंदिर और इसके धार्मिक महत्त्व से अटूट रिश्ता है. ये शहर सहस्रों वर्षों से भारत का, विशेषकर उत्तर भारत का सांस्कृतिक एवं धार्मिक केंद्र रहा है. वहीं, ऐसे में अगर आप वाराणसी घूमने आने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके के लिए काम की है. दरअसल, आज यूपी तक आपको बताएगा अगर आप दो दिन के लिए वाराणसी घूमने के लिए आना चाहते हैं, तो आपको क्या कुछ करना होगा.









