महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ दरबार में 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, रिकॉर्ड टूटे
देवाधिदेव महादेव की पूजा उपासना के सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि पर इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव के भक्तों ने रिकॉर्ड संख्या में हाज़िरी लगाई है.
ADVERTISEMENT

Varanasi news: देवाधिदेव महादेव की पूजा उपासना के सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि पर इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव के भक्तों ने रिकॉर्ड संख्या में हाज़िरी लगाई है. सबसे ज़्यादा संख्या में भक्त न सिर्फ़ बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे बल्कि सोशल मीडिया पर भी बाबा के दर्शन के प्रति बहुत उत्साह रहा. श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के आंकड़ों के मुताबिक़ 8 मार्च महाशिवरात्रि के मौके पर 17, 93,202 लोगों ने आदि विश्वेश्वर के दर्शन किए हैं. परिसर में बड़ी संख्या में भक्तों के आने के अनुमान को देखते हुए व्यवस्था की गई थी. साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शन की व्यवस्था का भी बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया.









