‘मंत्री जाएंगे जेल’, काशी कॉरिडोर पर राजभर का दावा, CDS रावत के निधन की जांच की मांग भी की

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को वाराणसी में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान ओपी राजभर ने कई बड़ी बातें और कई बड़े दावे किए.

वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए राजभर ने आरोप लगाया,

“काशी विश्वनाथ काॅरिडोर में फर्जी बैनामा कराकर बीजेपी वालों ने पैसा लिए हैं. विश्वनाथ काॅरिडोर निर्माण की भी जांच होगी तो न जाने कितने मंत्री और विधायक जेल चले जाएंगे. 100 प्रतिशत पैसों का गलत इस्तेमाल हुआ है. यह मोदी का नहीं, देश की जनता का पैसा है.”

ओम प्रकाश राजभर

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस की ओर से विश्वनाथ काॅरिडोर को माॅल कहे जाने पर एसबीएसपी प्रमुख ने कहा, “कांग्रेस-बीजेपी चित्तु-कांता हैं. दोनों आपस में लड़ते हैं. यह पैसा शिक्षा में लगाते, लेकिन यह पैसा कुंभ में लगाएंगे. देश के टैक्स के पैसे का गलत उपयोग योगी-मोदी कर रहें हैं. सरकारी बस और कर्मचारियों को लाकर रैली कर रहे हैं.”

काशी विश्वनाथ काॅरिडोर जाने के सवाल के जवाब पर राजभर ने कहा कि ‘मेरा घर बनारस में ही है और अक्सर दर्शन करने जाता हूं. काॅरिडोर बन जाने से क्या भगवान बदल गए.’ समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश को काॅरिडोर घुमाने के सवाल के जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि ‘जब भगवान बुलाएंगे तो वे चले जाएंगे.’

विश्वनाथ काॅरिडोर की जगह मोदी काॅरिडोर कहे जाने के सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि ‘बीजेपी नाम और रंग बदलने में माहिर है. अखिलेश यादव ने 100 नंबर की गाड़ी मंगाई और ये सब 112 कर दिए. देश के टैक्स के पैसे से काॅरिडोर का निर्माण हुआ है.’

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम यानी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और देशभर के 3000 से ज्यादा धर्माचार्य, संत और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

ADVERTISEMENT

वाराणसी में मस्जिद से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक को गेरुआ रंगने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा, “बीजेपी वाले पहले अपने आप को ही गेरुआ कर लें.” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता का ध्यान महंगाई, कुशासन और बेरोजगारी से भटकाने के लिए बीजेपी वाले ड्रामा कर रहें हैं.

एक सवाल के जवाब में ओपी राजभर ने पीएम मोदी पर बेतुका बयान दिया.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा,

“हमारे देश के पीएम की डिग्री के बारे में गृहमंत्री को आकर बताना पड़ता है. जबकि मोदी जी खुद कह चुके हैं कि वह 40 साल भीख मांगकर खाए, 15 साल आडवाणी के रथ पर थे और 15 साल गुजरात के मुख्मयमंत्री भी थे. पीएम मोदी बताते हैं कि वह एमए भी किए हैं. पूरा जोड़ लिया जाए तो उनकी उम्र 150 के ऊपर हो जाएगी. उनकी डिग्री किसी स्कूल में है भी कि नहीं, पता नहीं.”

ओपी राजभर

वहीं, ओपी राजभर ने CDS बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत की जांच की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि ‘मामले की जांच सीबीआई न करे क्योंकि, सीबीआई सरकार का तोता है.’ राजभर ने कहा, “44 जवान शहीद हुए थे, लेकिन आजतक उसकी जांच नहीं हो सकी.” उन्होंने CDS बिपिन रावत की शहादत पर कहा, “यह दुख घटना है, लेकिन जिस तरह के बयान आ रहें है, उसके मुताबिक जांच होनी चाहिए, तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा.”

13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण पर वाराणसी के सभी स्कूलों की रहेगी छुट्टी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT