IIT BHU गैंगरेप के तीसरे आरोपी को भी HC ने जमानत दी, पीड़ित छात्रा ने अब वाराणसी को लेकर लिया ये फैसला

यूपी तक

UP News: साल 2023 में आईआईटी (बीएचयू) की 20 साल की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में अब बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि हाईकोर्ट ने गैंगरेप के तीसरे आरोपी को भी जमानत दे दी है. इससे पहले हाईकोर्ट इस मामले के 2 आरोपियों को भी जमानत दे चुका है.

ADVERTISEMENT

IIT BHU student gang rape case
IIT BHU student gang rape case
social share
google news

UP News: साल 2023 में आईआईटी (बीएचयू) की 20 साल की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में अब बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि हाईकोर्ट ने गैंगरेप के तीसरे आरोपी को भी जमानत दे दी है. इससे पहले हाईकोर्ट इस मामले के 2 आरोपियों को भी जमानत दे चुका है.

हाईकोर्ट ने आईआईटी छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के तीसरे आरोपी सक्ष्म पटेल को भी अब जमानत दे दी है. सरकारी वकील मनोज गुप्ता ने दावा किया है कि  हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद अब पीड़िता आईआईटी बीएचयू छात्रा वाराणसी छोड़कर किसी दूसरे शहर जा रही है. आपको ये भी बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट इस मामले में आरोपी रहे कुणाल पांडे और अभिषेक चौहान को भी जमानत दे चुका है.

पीड़ित छात्रा ने कोर्ट से की ये मांग

पीड़ित आईआईटी छात्रा ने कोर्ट से मांग की थी कि उसे वर्चुअली ही मामले की सुनवाई की अनुमति दी जाए. पीड़िता ने कहा, कोर्ट में बार-बार आने से उसकी पढ़ाई पर असर पढ़ रहा है और आरोपियों का सामना करना उसके ऊपर भावनात्मक तौर से काफी कठीन है.

यह भी पढ़ें...

सरकारी वकील का कहना है कि कोर्ट ने पीड़िता की इस याचिका पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है. सरकारी वकील का ये भी कहना है कि इस मामले में सुनवाई तेज गति से नहीं हो रही है, जिसको लेकर पी़ड़िता काफी परेशान है और उसे बार-बार कोर्ट आना पड़ रहा है.

IIT BHU के इस केस ने सभी को चौंकाया था

बता दें कि ये पूरा मामला 1 नवंबर 2023 का है. आईआईटी छात्रा अपने एक दोस्त के साथ कैंपस में टहल रही थी. तभी बाइक पर 3 युवक आए और दोनों को रोक लिया. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने बंदूक के दम पर छात्रा के कपड़े उतरवाए और उसका वीडियो बनाया. इस दौरान अश्लील हरकत की और आखिर में छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. 

इस मामले के सामने आने के बाद बीएचयू के छात्र सड़कों पर आ गए थे.छात्रा ने खूब प्रदर्शन किया था. इस मामले के सामने आने के बाद बीएचयू और वाराणसी में महिला सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए थे. घटना के करीब 2 महीने बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया था. आरोप ये भी है कि ये तीनों बीजेपी आईटी सेल से जुड़े हुए थे.

    follow whatsapp