काबुल में फंसे चंदौली के सूरज चौहान, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया मदद का भरोसा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

चंदौली / वाराणसी. अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है और भारत के ऐसे कई लोग हैं जो अभी भी काबुल सहित अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं. इन्हीं लोगों में चंदौली के मुगलसराय के पास के गांव अमोघपुर के रहने वाले सूरज चौहान भी काबुल की एक स्टील फैक्ट्री में फंसे हुए हैं. चंदौली में सूरज का परिवार सूरज की घर वापसी का इंतजार कर रहा है, लेकिन आज की सुबह सूरज के परिवार वालों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर लेकर आई है.

वीडियो कॉल के जरिए सूरज ने अपने घर वालों को बताया है कि जहां वह काम करता है, वहां उसकी कंपनी में अब हालात लगभग सामान्य हो गए हैं और कंपनी का मालिक भी उन लोगों के पास आ गया है. सूरज ने अपने परिजनों को बताया कि कंपनी मालिक ने यह आश्वासन दिया है कि जैसे ही बाहर के हालात ठीक हो जाएंगे. उसके बाद इन लोगों को वह वापस भारत भेज देगा.

उधर, केंद्रीय मंत्री और चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने सूरज के पिता बुद्धिराम चौहान से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं, दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा भेजा गया एक प्रतिनिधिमंडल सूरज के परिजनों से मिला और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताते चलें कि अफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद जब हालत खराब हुआ तो बाहरी मुल्कों से रोजी-रोटी कमाने गए लोग पलायन करने लगे हैं. काबुल सहित अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे सैकड़ों भारतीय हैं, जो वापस अपने वतन आना चाहते थे. इन्हीं लोगों में उत्तर प्रदेश के चंदौली के रहने वाले सूरज चौहान भी शामिल हैं. सूरज चौहान एक स्टील कंपनी में वेल्डर का काम करते हैं. सूरज चौहान और उनके साथियों ने 2 दिन पहले आजतक से संपर्क किया था और अपनी व्यथा सुनाई थी. इसके बाद आजतक ने लगातार सूरज और उनके जैसे अफगानिस्तान में फंसे सैकड़ों लोगों की दास्तान दिखाई.

हमेशा की तरह आजतक की खबर का एक बार फिर असर हुआ और एक तरफ जहां सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने की मुहिम तेज कर दी. वहीं, दूसरी तरफ चंदौली के सूरज चौहान के परिजनों से केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने फोन लाइन पर बातचीत की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. यही नहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी सूरज चौहान के परिजनों से मिला और हालात की जानकारी ली. सूरज चौहान के परिजनों ने आजतक का आभार व्यक्त किया.

ADVERTISEMENT

सूरज के भाई ओमकार चौहान ने बताया कि उससे हमारी बातचीत हुई है. वह जहां पर हैं वहां हालात ठीक हैं बोले हैं कि कंपनी का मालिक साथ में है और बाहर का माहौल थोड़ा गर्म है. इसकी वजह से बोला है कि थोड़ा माहौल ठंडा हो जाता है तो उसके बाद उसके बाद आप लोगों को सेफ्टी से छोड़ देंगे. हमारा भाई सुरक्षित है वहां जो उसके साथ रह रहे हैं लोग वह भी सुरक्षित है. आजतक ने जो हमारे भाई के प्रति हमारे प्रति जो प्रयास किए उनको धन्यवाद है.

सूरज के पिता बुद्धि राम चौहान ने बताया कि उनकी सुरज से फोन पर बातचीत हुई है. सूरज के कंपनी के मालिक ने कहा है कि थोड़ा सा काम है उसको खत्म कर लीजिए उसके बाद मैं आप लोगों को सुरक्षित आपके घर पहुंचा दूंगा.

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया कि सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से उनकी फोन पर बात हुई है. उन्होंने भरोसा दिया है कि सूरज कुमार और उसके साथी भारत सुरक्षित आएंगे. वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से भी कुछ लोग आए थे और उन्होंने भी मदद का भरोसा दिया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT