बकरे पर लिखा है अल्लाह-मोहम्मद, मालिक हिंदू शख्स ने रखी ये खास शर्त, क्या होगी इसकी कुर्बानी?
Varanasi News: देशभर में 29 जून को बकरीद (Bakrid) मनाई जाएगी. बकरीद आते ही बकरों की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं. दरअसल…
ADVERTISEMENT
Varanasi News: देशभर में 29 जून को बकरीद (Bakrid) मनाई जाएगी. बकरीद आते ही बकरों की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं. दरअसल बकरीद पर बकरों की कुर्बानी का मुस्लिम धर्म में खासा महत्व है. ऐसे में बकरीद को देखते हुए देश में जगह-जगह बकरा मंडी भी सज गई हैं. यहां अलग-अलग कीमतों और किस्मों के बकरे खरीदे और बेचे जा रहे हैं.
कुर्बानी के इस पर्व पर वैसे तो हर कुर्बानी का महत्व होता है. मगर कुर्बानी के दौरान कुछ जानवर काफी खास माने जाते हैं. ये वह जानवर होते हैं, जिनके शरीर पर अल्लाह, मोहम्मद या मुस्लिम धर्म से जुड़ा कोई चिन्ह या संकेत पाया जाता है. ऐसे जानवरों की कुर्बानी करना मुसलमानों में काफी खास माना जाता है. ऐसे जानवरों की कीमत भी लाखों में होती है. इसी बीच वाराणसी में एक बकरे की खासा चर्चा हो रही है. इस बकरे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. आखिर क्या है इस बकरे में खास?
बकरे पर लिखा है अल्लाह-मोहम्मद
दरअसल वाराणसी के बेनिया बाग बकरा मंडी में एक बकरा लगातार चर्चाओं का विषय बना हुआ है. लोगों का मानना है कि इस बकरे को कुदरत का तोहफा मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस बकरे की खास बात ये है कि बकरे की पीठ पर एक तरफ अल्लाह और दूसरी तरफ मुहम्मद लिखा हुआ है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस खास बकरे को देखने के लिए लोग वाराणसी के आस-पास के जनपदों से पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये बकरा बरबरा नस्ल का है. इस बकरे की डिमांड बकरा मंडी में सबसे ज्यादा है. इसकी कीमत भी लाखों में है.
बकरे का मालिक है हिंदू
बता दें कि इस खास माने जाने वाले बकरे का मालिक एक हिंदू है. आजमगढ़ का एक हिंदू शख्स इस बकरे को आजमगढ़ से वाराणसी लेकर आया है. शख्स ने बकरे की कीमत 6 लाख लगाई है. इसी के साथ बकरे के मालिक का ये भी कहना है कि अगर कोई शख्स इस बकरे को पालने के हिसाब से ले जाएगा तो वह उसे ये बकरा आधे दामों में ही दे देगा.
ADVERTISEMENT
अभी तक 4 लाख लग चुकी है कीमत
बकरे के मालिक पी कुमार के अनुसार, अब तक मंडी में इसकी कीमत 4 लाख रुपए तक लग चुकी है. मगर इस बकरे को बेचने के लिए मालिक ने साफ मना कर दिया है. बकरे के मालिक का कहना है कि अगर कोई इस बकरे को पालने के हिसाब से ले जाएगा तो वह 3 लाख में ही ये बकरा उसे दे देंगे. फिलहाल दूर-दूर से आकर लोग इस अनोखे बकरे के साथ फोटो खींचवा रहे हैं और इसे देख रहे हैं.
(बृजेश यादव के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT