वाराणसी

SC में जस्टिस चंद्रचूड़ की पीठ करेगी ज्ञानवापी केस की सुनवाई, पर तारीख अभी तय नहीं

सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले की सुनवाई जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ करेगी. हालांकि सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है. यानी अब ये तय होना है कि इस मामले की सुनवाई कब होगी. वहीं, भारी सुरक्षा के बीच शनिवार को ज्ञानवापी परिसर में सर्वे और वीडियोग्राफी का काम शुरू हो गया है.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमणा ने अपने आदेश के जरिए इस मामले को सुनवाई के लिए जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने को कहा है.

अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी वाराणसी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल ये याचिका शुक्रवार को चीफ जस्टिस की कोर्ट के सामने मौखिक उल्लेख यानी मेंशिनिंग के जरिए आई थी. तब चीफ जस्टिस रमणा ने कहा था कि याचिका और अदालती आदेश की प्रतियों के बगैर अदालत इस मामले में सुनवाई नहीं कर सकती.

याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर एडवोकेट हुजैफा अहमदी ने मामला मेंशन करते हुए विवादित परिसर में यथास्थिति बहाल रखने का आग्रह किया था. मगर कोर्ट ने ऐसा कुछ आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अब मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी क्योंकि सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से सार्वजनिक अवकाश है. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट भी बंद रहेगा.

वहीं, मुस्लिम पक्ष का यह भी कहना है कि अगर मामले में उच्चतम न्यायालय कोई फैसला नहीं देता है तो वह उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकता है. तब तक वह ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे कार्य में सहयोग करेगा.

ज्ञानवापी केस: याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में उठाए ऐतिहासिक मुद्दे, जानिए क्या दलील दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

यूपी की ये महिला अफसर पटक कर तोड़ देती हैं मोबाइल फोन! जानिए कौन हैं विनीता सिंह ‘मैं हूं अटल’ की शूटिंग करने लखनऊ पहुंचे पकंज त्रिपाठी, लग रहे बिल्कुल वाजपेयी जैसे इस वजह से सरकार ने यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, जानें लेटेस्ट अपडेट अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची