भदोही: मोबाइल खरीदने पर मुफ्त बीयर बांट रहा था दुकानदार, फिर पुलिस ने लिया ये एक्शन

महेश जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में होली के मौके पर मोबाइल की खरीद पर दो बीयर देने का प्रचार करना एक मोबाइल दुकानदार को भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की यह पूरा मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के रेवड़ा पारसपुर के पास स्थित एक मोबाइल शॉप का है. जहां दुकानदार ने प्रचार किया कि उसके दुकान से प्रत्येक एंड्राइड मोबाइल की खरीद पर दो बीयर मुफ्त दिया जाएगा.

मोबाइल खरीदने पर मुफ्त बीयर बांट रहा था दुकानदार

दुकानदार ने बकायदा मोबाइल के साथ बीयर की फोटो लेकर उसे वायरल कर रहा था. दुकानदार ने इस स्कीम को होली बंपर धमाका का नाम दिया था. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच किया. जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर मोबाइल दुकानदार राजेश मौर्य को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाई की गई है. पुलिस ने बताया की इस तरह के प्रचार से होली पर शांति भंग होने की प्रबल संभावना थी जिसके तहत यह कार्रवाई की गई.

पुलिस ने लिया ये एक्शन

वहीं इस मामले पर भदोही के एसपी डा अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक मोबाइल दुकानदार ने एक ऑफर लागू किया है और उसका प्रचार प्रसार किया है. जिसमें मोबाइल के साथ बीयर मुफ्त देने का ऑफर दिया गया था. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है. इसके साथ ही उन्होंने जनपद वासियों से अपील करता किया कि होली का त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT