'शादी टूट जाएगी, प्लीज सर...' यूपी बोर्ड एग्जाम की कॉपियां में छात्राओं ने बहुत इमोशनल बातें लिखीं

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Board 10th 12th Result : हाल ही में खत्म हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा के बाद उनको जांचने के कार्य किया जा रहा है, जिसमे स्टूडेंट्स सवालों के जवाब अजीबोगरीब तरीके से लिख रहे हैं. स्टूडेंट्स ऐसे जवाब लिख रहे कि जांचने वाले टीचर हंसी रोक नही पा रहे हैं. बांदा में स्टूडेंट्स में कोई गाना लिख रहा है, तो कोई संता बंता के चुटकुले लिखे हुए हैं. कई स्टूडेंट्स तो अपनी इंस्ट्राग्राम और फेसबुक आईडी लिखकर आये. 

छात्रों ने लिए ऐसे जवाब

10वीं की एक छात्र ने भावुक संदेश लिखा, उसने लिखा कि मां बीमार रहती है, कड़ी मेहनत करके मुझे पढ़ा रही है, प्लीज सर मुझे पास कर देना, मेरे फेल होने का गम मेरी मां बर्दाश्त नही पाएगी. वहीं एक 12 वीं की छात्रा ने लिखा कि मैं फेल नही होना चाहती, मेरे दादा बहुत बीमार हैं. अगर फेल हुई तो घर वाले मेरी शादी कर देंगे, मैं पढ़ना चाहती हूं.

सोशल मीडिया ID भी लिए कर आए छात्र

जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद बांदा में दो कालेजों में कड़ी सुरक्षा के बीच मूल्यांकन का काम जारी है, जिसमे स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब पढ़कर टीचर हैरान हैं, अपनी हंसी रोक नही पा रहे, खबर के मुताबिक कोई स्टूडेंट कॉपी में गाना लिखे हुए है तो कोई चुटकुले. वही कुछ स्टूडेंट्स अपनी सोशल मीडिया की ID लिखकर आये हैं. इसके अलावा तमाम बच्चे अपनी अपनी परेशानियां लिखकर पास करने का मैसेज लिखे हुए हैं. एक स्टूडेंट्स ने तो मां के बीमार रहने की बात लिखकर पास करने की बात लिखी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कड़ी निगरानी में चेक हो रही कॉपी

कॉलेज के प्रिंसिपल मेजर मिथलेश पांडेय ने बताया कि, 'कड़ी सुरक्षा के बीच कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य चल रहा है, विभाग द्वारा जारी निर्देशो का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है, हमारे यहां 10 कमरों में 3  दर्जन शिक्षकों द्वारा कॉपी जांची जा रही है, सुबह 10 बजे से 5 बजे तक मूल्यांकन का काम होता है. वही जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि पूरी निगरानी के तहत कॉपियों के मुल्यांकन का काम किया जा रहा है. बच्चो के कॉपी में सवालों के अजीबोगरीब उत्तर लिखने पर बोले कि बच्चे हैं, कुछ न कुछ लिखते रहते हैं, हालांकि उनका नाम हम ओपन नही कर सकते, पहचान छुपाई जाती है. '

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT