उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर पर हुआ ये एक्शन

आनंद राज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj News) में हुए उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने फिर से कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. बता दें कि इस हत्याकांड के आरोपी तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. वहीं अब पुलिस ने गुड्डू बमबाज और साबिर के घर पर सीआरपीसी (CrPC) की धारा-83 के तहत कार्रवाई का नोटिस भी चस्पा किया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराई है.

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर दोनों पर ही पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है. वहीं बीते 9 महीने से दोनों फरार चल रहे हैं. धुमनगंज थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की है. सीआरपीसी की धारा 83 के तहत बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान कुर्क हुआ है. इससे पहले पुलिस दोनों आरोपियों के घर पर सीआरपीसी (CrPC) की धारा-82 के तहत कार्रवाई का नोटिस भी लगा चुकी है. तब पीडीए ने भी नोटिस चस्पा कर मकान को सील किया था. तब पीडीए अब शहर के चकनिरातुल इलाके में गुड्डू मुस्लिम के घर पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है.

बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर पर हुआ एक्शन

बता दें कि गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी की थी. इसका वीडियो भी सामने आया था. वो अतीक अहमद के बेटों की आर्थिक मदद करने के अलावा शाइस्ता परवीन का राजदार भी है. दूसरी ओर उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी साबिर के मरियाडीह स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया गया है. बता दें कि पुलिस ने उमेश पाल मर्डर केस में 6 वांटेड के खिलाफ कुर्की का नोटिस कोर्ट से इश्यू कराया है. इसमें बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी हुआ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT