बांदा: डोली से पहले उठी अर्थी, शादी से पहले युवती ने की आत्महत्या, पिता ने लगाया ये आरोप

यूपी के बांदा में एक लड़की के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. नरैनी कोतवाली के पनगरा गांव में एक परिवार में शादी की…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के बांदा में एक लड़की के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. नरैनी कोतवाली के पनगरा गांव में एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां घर वाले अपनी जिस बेटी की डोली को धूमधाम से विदा करने की तैयारी में थे, शादी के दो महिने पहले उन्हें उस बेटी की अर्थी उठानी पड़ी. पिता का आरोप है कि लड़के वालों के दहेज की मांग से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर लिया.

पिता ने आरोप लगाया कि उनकी लड़की की शादी 2 माह बाद मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में तय थी. लड़के वालों की दहेज की मांग के चलते लड़की ने जहर खा लिया. आनन फानन में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया और रास्ते मे लड़की की मौत हो गई.

मामला नरैनी कोतवाली के पनगरा गांव का है, जहां की रहने वाली एक युवती की शादी दिसंबर माह में पन्ना मध्यप्रदेश में तय थी. पिता का आरोप है कि रिश्तेदार दहेज की मांग कर रहे थे. इस बात से ही युवती तनाव में थी और उसने आत्महत्या करने का खौफनाक कदम उठाया. परिजन आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालात बिगड़ता देख ट्रामा सेंटर के डॉक्टरो ने भी कानपुर रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही युवती की मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. पिता का आरोप है लड़के वाले दहेज न देने पर अनावश्यक बदनाम करने की धमकी देते थे. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास लड़के वालों के फोन रिकॉर्ड भी उपलब्ध है.

इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है. इस घटना पर बांदा के बांदा के डीएसपी नितिन कुमार ने बताया कि थाना नरैनी में सूचना मिली कि एक लड़की जो आईटीआई की स्टूडेंट थी उसने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है. परिजनों द्वारा बताया गया कि उसकी 2 माह बाद मध्यप्रदेश में शादी तय की गई थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.

कानपुर: जिस हॉस्टल में नहाती लड़कियों का बना वीडियो, वहां ASP के नेमप्लेट की क्या कहानी?

    follow whatsapp