लेटेस्ट न्यूज़

शाहजहांपुर में लड़की से लिंग बदलकर लड़का बने शरद सिंह ने की शादी, जानें कौन हैं ये?

विनय पांडेय

शाहजहांपुर में लड़की से लिंग बदलकर लड़का बने काकोरी कांड के अमर नायक ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र शरद सिंह ने गुरुवार को अपनी महिला मित्र सविता चौहान के साथ शादी की.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में लड़की से लिंग बदलकर लड़का बने काकोरी कांड के अमर नायक ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र शरद सिंह ने गुरुवार को अपनी महिला मित्र सविता चौहान के साथ शादी की. सविता पीलीभीत जिले के थाना बीसलपुर के गांव दुवाह की रहने वाली हैं. इस अवसर पर शरद सिंह ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है. वहीं, सविता ने कहा, ‘आज मैं इतनी ज्यादा खुश हूं कि मेरे पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं हैं.

यह भी पढ़ें...