UP: देवरिया में PWD का अनोखा कारनामा, सड़क बनाने के दौरान बीच में ही छोड़ दिया पेड़
रोड के बीचों बीच पेड़ हों तो हादसा होना स्वभाविक है, इस बात से हर कोई वाकिफ है. मगर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में…
ADVERTISEMENT
रोड के बीचों बीच पेड़ हों तो हादसा होना स्वभाविक है, इस बात से हर कोई वाकिफ है. मगर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक ऐसी सड़क है जहां पर पेड़ सड़क के बीचों बीच है. देवरिया जिले में लोक निर्माण विभाग (PWD) का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. विभाग ने गांव जाने के लिए सड़क तो बनाई लेकिन उसके बीचों-बीच आम के पेड़ को छोड़ दिया.
सड़क के बीचों बीच पेड़ होने के कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चार पहिया वाहनों को तो सड़क से नीचे उतरकर किनारे से निकलना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि रात में यहां कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. इस पूरे मामले पर तक यूपी तक की टीम ने PWD के एक्स ई एन से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. लेकिन यह जरूर बताया कि यूपी तक के द्वारा ही उनके संज्ञान में यह मामला आया है. इसमें विभाग के जेई से जानकारी ली गई है. साथ ही वन विभाग को भी इसे लेकर पत्र लिखा गया है. पेड़ बीच मे है इसके लिए वन विभाग को पत्र लिखा जा रहा है, ताकि परमिशन मिल जाये उसके बाद कटवा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि देवरिया शहर से महज तीन किलोमीटर दूर पीपरपाती गांव के चिंतामन टोला जाने वाली सड़क को पीडब्लूडी द्वारा नवीनीकरण कराया गया है. जिसके दौरान सड़क के बीचो-बीच आम के पेड़ को छोड़ दिया गया.
PWD के अधिकारी ने बताया कि यह 1200 मीटर की सड़क जिसकी चौड़ाई 3 मीटर है वर्ष 2010 में बनी थी, जिसका 10 लाख रुपये की लागत से नवीनीकरण कराया गया है. यह पेड़ पहले से ही था लेकिन उनके जानकारी में अब आया है. उन्होंने बताया कि पेड़ को जल्द ही कटवाया जाएगा.
बाहुबली मुख्तार अंसारी को एक और झटका, गाजीपुर में बने होटल की 20 से 25 दुकानें हुईं कुर्क
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT